बीते मॉनसून सीजन के दौरान 50 में से 27 जिलों में असामान्य भारी बारिश की वजह से अधिकतर में भू-जल स्तर बढ़ गया है

राजस्थान में इस साल हुई असामान्य बारिश भू-जल स्तर के लिए वरदान साबित हुई है। प्रदेश में इस साल हुई अधिक बारिश से सभी जिलों में भू-जल स्तर करीब छह मीटर बढ़ा है। राजस्थान के भू-जल विभाग की मॉनसून बाद यानी पोस्ट मॉनसून एसेसमेंट रिपोर्ट-2024 में यह आंकड़े सामने आए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार मॉनसून से पहले प्रदेश के सभी जिलों में औसतन 28.83 मीटर पर भूजल मिल रहा था, जो अब 23.01 मीटर हो गया है। यानी राजस्थान में भू-जल 5.82 मीटर ऊपर आया है।
इस प्रारंभिक रिपोर्ट में अभी जिलेवार आंकड़े ही सामने आए हैं। विभाग के मुताबिक इन आंकड़ों के विश्लेषण के बाद जोनवार भी आंकड़े दिए जाएंगे। इससे पता चलेगा कि किस जोन में भू-जल कितना ऊपर आया है। इसी विश्लेषण के बाद डार्क जोन में भू-जल स्तर में कमी या बढ़ोतरी का पता चल सकेगा।